Weather Update : यूपी बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 2 दिनों तक बारिश (Rain in many states of North India for next 2 days) की आशंका है. IMD (IMD Alert) ने इस बारे में चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा हिमालय के पश्चिमी इलाकों में भी जोरदार बारिश के (Heavy rains in the western areas of the Himalayas as well) साथ बर्फबारी का दोगुना अटैक झेलना पड़ सकता है. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी समेत यूपी-बिहार में ठंड (cold in delhi) से कुछ राहत मिली थी. लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड का असर झेलना पड़ सकता है.
Sonam Wangchuk: -20 डिग्री सेल्सियस में उपवास पर बैठे सोनम वांगुचक, PM मोदी से की ये खास अपील
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय में 29 और 30 जनवरी को हल्की से तेज बारिश (Light to heavy rain on 29 and 30 January) की आशंका है, साथ ही बर्फ़बारी के भी आसार है. वहीं इस दो दिनों में पश्चिमी राज्य जैसे - पंजाब, हरयाणा और राजस्थान में धीमी से माध्यम बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट की संभावना है.