Italian PM Giorgia Meloni : इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘दुनियाभर में सबसे चहेता नेता’ बताया. ये बातें सुनकर दूसरे डायस पर खड़े मोदी हंसते नजर आए.
मेलोनी रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में संबंधों को और घनिष्ठ करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. उनके साथ डिप्टी PM और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी और एक हाई लेवल बिजनेस डेलिगेशन भी भारत आया हुआ है.
मेलोनी ने अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया के समक्ष अपनी टिप्पणी को अंतिम रूप देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जिस एप्रूवल रेटिंग पर पहुंचे हैं... वह दुनिया भर के सभी (नेताओं) में सबसे पसंदीदा हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता हैं और इसके लिए बधाई.’’