ITBP Bus Accident : मंगलवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (pahalgam) में बड़ा हादसा हो गया. पहलगाम के चंदनवाड़ी में ITBP के जवानों से भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 जवान शहीद (6 jawans martyred) हो गए, वहीं बड़ी संख्या में जवानों के हताहत होने की आशंका है. घायलों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर (Srinagar) के अस्पताल ले जाया गया.
इस बस में 39 जवान सवार थे. 37 जवान ITBP और 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे. खबर है कि बस का ब्रेक फेल होने जाने के बाद अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. हादसे के शिकार हुए यह जवान अमरमाथ यात्रा (amarnath yatra) की ड्यूटी पूरी करके वापस लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: Viral Video: मनाली में बड़ा हादसा, पुल टूटने से सैलाब में 3 बच्चे समेत एक महिला बही
जहां पर यह हादसा हुआ है, वह पहलगाम से 16 किलोमीटर से दूर है, इसी जगह को अमरनाथ यात्रा का शुरुआती प्वाइंट माना जाता है.