देशभर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच ITBP के जवानों ने सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया. 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई योगा करते इन जवानों को जिसने भी देखा, उसका सीना गर्व से चौड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर लोग इनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. वहीं ITBP के जवानों लेह के पैंगोंग त्सो में योग किया जिसका वीडियो सामने आया है.
देशभर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आम लोगों समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज योग कर रहे हैं जिसके कुछ वीडियो सामने आए हैं. दिल्ली में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीएल वर्मा ने भी योग किया. गुरु रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में योग किया.