J&K Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया. इस सड़क हादसे में 25 लोग घायल (25 passengers injured) हो गए. अच्छी बात यह रही कि इसमें किसी की जान जाने की खबर नहीं है.
उधमपुर के बट्टल बलियां इलाके (Battal Ballian area in Udhampur) में बस पलटने से ये हादसा हुआ, जो जम्मू के डोडा जिले से आ रही थी. बताया जा रहा है कि घायलों को उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, 6 घायलों को जम्मू के एक सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है.
फिलहाल मामले में जांच जारी है और इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये हादसा कैसे हुआ. है. आशंका जताई जा रही है कि बस ड्राइवर को नींद आ गई और उसका गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रहा. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि, हादसे की दूसरों पहलूओं से भी जांच की जा रही है.