जम्मू-कश्मीर (Jammu & kashmir में गहरी पैठ बना चुकी आतंकवाद व अलगाववाद (terrorism and separatism) के खिलाफ केंद्र सरकार ऐक्शन मोड में है. ताजा मामला जेकेएलएफ (JKLF) आतंकी बिट्टा कराटे (Bitta Karate) की पत्नी और हिजबुल सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन (Syed Salahuddin) के बेटे समेत चार सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी को देश विरोधी गतिविधियां चलाने वालों के तंत्र पर चोट माना जा रहा है.
विभिन्न सरकारी विभागों में गहरी जड़ें जमा चुके पाकिस्तान परस्त इन सरकारी मुलाजिमों की सरकार कुंडली खंगाल रही है. जमात-ए-इस्लामी और आतंकी कनेक्शन की तलाश की जा रही है. अब तक आतंकी कनेक्शन में 44 सरकारी मुलाजिमों को बर्खास्त किया जा चुका है. अभी 50 से अधिक निशाने पर हैं, जिनका पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दागी छवि वाले ज्यादा कर्मचारी शिक्षा विभाग और पुलिस में हैं. शिक्षा विभाग में कई शिक्षक से लेकर कर्मचारी तक कई आतंकी संगठनों, अलगाववादियों और जमात-ए-इस्लामी के समर्थक हैं. ऐसे ही तत्वों के मददगारों की पुलिस विभाग में भी कमी नहीं है. राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग भी इससे अछूता नहीं है.
जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से सभी विभागों में ऐसे दागदार छवि वाले कर्मचारियों का पूरा ब्योरा खंगाला जा रहा है. इसमें नियुक्ति से लेकर उसकी पूरी गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है. इस छानबीन में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इसमें पता चला है कि छात्राओं तक को कट्टर बनाते हुए उन्हें पत्थरबाजी के लिए उकसाया जाता था. देश विरोधी पाठ पढ़ाए जाते रहे हैं.