जम्मू कश्मीर ( J&K) में आतंकी वारदात और टारगेट किंलिंग (Target Killing) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कुलगाम (Kulgam) जिले में आतंकियों ने बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर (Bank Manager)को गोली मार दी है. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. मारे गए बैंक मैनेजर का नाम विजय कुमार (Vijay Kumar) बताया जा रहा है, जो राजस्थान के रहनेवाले थे. गुरुवार को हुई वारदात के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है, और आतंकियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले 31 मई को कुलगाम के गोपालपोरा में आतंकियों ने हिंदू टीचर को तो 25 मई को कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी. इन घटनाओं के बीच चडूरा शहर में तहसील कार्यालय के भीतर घुस कर राहुल भट को भी गोली मारी गई थी.
घाटी में प्रदर्शन
उधर, इन वारदातों के खिलाफ घाटी में जगह-जगह कश्मीरी पंडितों का धरना-प्रदर्शन जारी है. वो अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार को पहले ही अल्टीमेटम दे चुके हैं कि अगर ऐसे ही हत्याएं होती रहीं तो एक बार फिर बड़े पैमाने पर पलायन होगा.
कश्मीर में आतंकी वारदातों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक होने वाली है. ऐसे में कुलगाम की घटना से सवार खड़े कर दिए हैं.