J&K Blast: जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) चल रही है. इस बीच शनिवार सुबह जम्मू के नरवाल इलाके में दो ब्लास्ट (Blast) की खबर से हड़कंप मच गया, जो राहुल गांधी की सुरक्षा (Security) को लेकर चिंता बढ़ा सकती है...क्योंकि यात्रा से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था.
ये भी पढ़ें: Russia-Goa Flight: रूस से गोवा आ रहे चार्टेड विमान में बम होने की धमकी, उज्बेकिस्तान डायवर्ट की गई फ्लाइट
जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि नरवाल इलाके में दो ब्लास्ट हुए, जिसमें 6 लोगों के जख्मी होने की खबर है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान और जांच जारी है.