Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सुंजवां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों (terrorist attack) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए हैं. वहीं एक भारतीय जवान भी शहीद (Soldier martyred) हुआ है, जबकि अब तक 4 जवान घायल हो चुके हैं. दरअसल शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे, जम्मू के चड्ढा कैंप के पास CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया. हालांकि CISF ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए.
जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और मुठभेड़ अभी जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने की संभावना है. पुलिस ने कहा कि उनके पास सूचना थी कि आतंकवादी शहर में हमले की योजना बना रहे थे.
यह भी पढ़ें: Shopian Encounter Indian Amry ने 4 terrorist को शोपियां में किया ढेर, सेना का Search Operation जारी
वहीं बारामूला जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू सहित 3 आतंकवादी मारे गए थे.
दरअसल सुरक्षाबलों को लगातार यह खबर मिल रही थी की प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आतंकी जम्मू में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस सूचना के बाद से ही पुलिस ने सेना और अर्धसेनिक बलों के साथ मिलकर कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए.