जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया (DG Prison Hemant Lohia) की यहां उनके आवास पर निर्मम हत्या कर दी गयी. इतना ही नहीं हत्यारे ने हेमंत लोहिया के शव में आग लगाने की भी कोशिश की. पुलिस को शक है कि हेमंत लोहिया के घरेलू सहायक ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पूरे मामले की डीजीपी (DGP) से पूरी रिपोर्ट ली है. बता दें कि लोहिया को इसी साल अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के तौर पर पदोन्नत और नियुक्त किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan:CM गहलोत के बेटे का पुतला फूंकने जा रहे थे BJP कार्यकर्ता, कांग्रेसी आया और पुतला छीनकर भाग गया
वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (IPS Officer Hemant Lohia) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले. उन्होंने बताया कि हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उनके गले को काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था. साथ ही उनके शरीर पर जलने के निशान थे. पुलिस के मुताबिक लोहिया के शव को जलाने की कोशिश की गई.
इसे भी पढ़ें: Sex Ratio in UP: यूपी के लड़कों को नहीं मिल सकेंगी दुल्हन! दुनिया में आने से पहले ही भ्रूण हत्या
पुलिस के मुताबिक लोहिया के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके कमरे के अंदर आग देखी, जिसके बाद उन्होंने अंदर से बंद होने के चलते दरवाजे को तोड़ दिया. खास बात यह है कि ये घटना ऐसे वक्त पर हुई है, जब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर है. गृहमंत्री ने जम्मू कश्मीर डीजीपी से पूरे मामले की पूरी रिपोर्ट ली. साथ ही आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.