J&K Landslide: जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटे से बारिश (Landslide due to rain in Jammu and Kashmir) का दौर जारी है. यहां रविवार को मानसून ने दस्तक दी और तभी से प्रदेश में बारिश (jammu kashmir weather) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को हुई बारिश ( jammu kashmir rain) के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हुई. वहीं जम्मू के रामबन सेक्टर में बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ. जिसमे भारी मात्रा में मलबा गिरने से आवाजाही ठप (highway stalled) पड़ गई. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. उधर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से उधमपुर जिले में भी बड़ी संख्या में ट्रक फंसे हुए हैं.
बता दें जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए 10वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. हालांकि शिक्षक अपनी सेवाएं जारी रखेंगे. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू में 28 जून तक बादल छाए रहेंगे और मूसलाधार बारिश होगी.