जम्मू-कश्मीर के सोपोर (Sopore, Jammu-Kashmir) स्थित CRPF कैंप में एक अज्ञात शख्स ने पेट्रोल बम (Petrol Bomb) से हमला किया है. यह हमला मंगलवार शाम को किया गया. यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गया है. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क पर कुछ पैदल यात्री चल रहे हैं और आसपास से कुछ दोपहिया गाड़ियां गुजर रही हैं. तभी एक शख्स बुर्का पहने आता है और बीच सड़क पर रुक जाता है. रुकने के बाद वह अपने बैग के अंदर कुछ ढूंढ़ता है और उसे बाहर निकालकर कैंप की तरफ उछाल देता है. पेट्रोल बम फेंकने के बाद शख्स घटनास्थल से भाग जाता है. इस घटना से आसपास खड़े लोग भी डरकर वहां से भागने लगते हैं.
हालांकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग पानी से भरी हुई बाल्टी लाते हैं और उसे आग पर फेंक कर बुझाने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें| VIDEO: स्कूटी सवार दिव्यांग पर दनादन डंडों से वार, तस्वीरें कर देंगी विचलित