Jammu Kashmir Viral Video: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा जिले (samba district) में एक महिला द्वारा अपने नौ महीने के बच्चे को बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. एसएसपी सांबा अभिषेक महाजन के मुताबिक बच्चे को उसके पति को सौंप दिया गया है. ये घटना एक महीने पुरानी है और इसे सोशल मीडिया (social media) पर अब पोस्ट कर दिया गया है जो वायरल (viral) हो गया. पुलिस पोस्ट डालने वाले की भी तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने पर महिला के पति ने उसके खिलाफ बड़ी ब्राह्मणा पुलिस थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि वीडियो को किसने और किस मंशा से वायरल किया है. महिला के पति ने बताया कि उसकी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई है. आरोपी महिला की ये दूसरी शादी है.