सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों की कमी का दावा करती है लेकिन मंगलवार को सोपोर से जो तस्वीरें सामने आई वो चिंता बढ़ाने वाली है. CCTV में कैद हुई इन तस्वीर में बुर्के में आई एक महिला CRPF कैंप पर सरेआम पेट्रोल बम फेंकती दिखाई दे रही है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला पैदल ही आई और बम फेंक कर फरार हो गई. इस दौरान सड़क पर कुछ दूसरे यात्री भी पैदल चलते दिख रहे हैं. बम फेंकने के बाद महिला बड़े आराम से वहां से फरार हो जाती है. इस घटना से आसपास खड़े लोग भी डरकर वहां से भागने लगते हैं.
हालांकि वारदात के 24 घंटे बाद सूबे के IGP विजय कुमार ने दावा किया है कि आरोपी महिला की पहचान हो गई है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लेंगे.