J&K NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर घाटी में आधे दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी (Nia raids in kashmir) की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घाटी में आतंकी गतिविधि से सम्बंधित एक मामले (terror related case) में NIA ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है. सोमवार सुबह से ही एजेंसी की टीम अन्य सुरक्षाबलों के दस्ते के साथ बांदीपोरा, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां पहुंची. खबर है कि प्रदेश के इन चार जिलों में 6 जगहों पर छापेमारी चल रही है.
इससे पहले मंगलवार को भी एजेंसी ने श्रीनगर के चार अलग-अलग जिलों में छापेमारी ( nia raids in srinagar) को अंजाम दिया था. इस मामले में जिन लोगों और संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई उन पर घाटी में आतंकवाद और अलगाववाद फैलाने का शक था. NIA के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की है.