Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) उसके कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में लोगों पर अत्याचार कर रहा है और उसे इसके अंजाम भुगतने पड़ेंगे. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को फिर से हासिल करने का संकेत देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख (Jammu Kashmir and Ladakh) में विकास की अपनी यात्रा अभी शुरू की है. जब हम गिलगित और बाल्टिस्तान (Gilgit and Baltistan) तक पहुंच जाएंगे तो हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Azam Khan को भड़काऊ भाषण देने के मामले में 3 साल की सजा, विधानसभा से देना पड़ेगा इस्तीफा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पीओके को लेकर कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान मानवाधिकारों (human rights) के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाता है, लेकिन वह खुद पीओके में लोगों पर अत्याचार कर रहा है. रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान से सवाल पूछते हुए कहा कि पड़ोसी देश ने भारत का जो हिस्सा अवैध रूप से कब्जाया है, वहां रहने वाले लोगों को उसने कितने अधिकार दिए हैं. श्रीनगर में शौर्य दिवस के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है. आतंकवादियों (terrorists) का एकमात्र उद्देश्य भारत को निशाना बनाना है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू, राहुल गांधी ने बजाया ढोल
राजनाथ सिंह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त करने के केंद्र के फैसले से जम्मू कश्मीर में लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया.