Jammu- kashmir: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान के दो आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसका एक वीडियो सेना ने जारी किया है. पुंछ सेक्टर में सेना ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकी में से एक को ढेर कर दिया, जबकि एक घायल आतंकी भागने में कामयाब रहा. घटना सोमवार सुबह तड़के की है.
दरअसल गश्त के लिए लगाए गए थर्मल कैमरों द्वारा कैप्चर फुटेज में दो शख्स नियंत्रण रेखा के पार स्थित घने जंगल में अंधेरे की आड़ में भारत में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों में से एक को मार गिराया. मारे गए आतंकी की पहचान पुंछ के बाग्यलादरा निवासी मुनीर हुसैन के रूप में हुई है.