जम्मू कश्मीर (J&K) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara district) में सेना के तीन जवानों की खाई में गिरने से मौत (Three army personnel died ) हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों जवान बर्फीले इलाके (Snowy areas) में गश्त पर निकले थे. माछिल सेक्टर में LOC के पास खाई में गिरे तीनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को निकाल लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
भारतीय सेना (Indian army) ने बयान जारी कर बताया कि रेगुलर ऑपरेशन टास्क के दौरान एक JCO और दो अन्य रैंक के अधिकारियों का एक दल गहरी खाई में फिसल गया. ट्रैक पर बर्फ गिरने के बाद काफी फिसलन हो गई थी. इससे पहले नवंबर महीने में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हुए थे.