Fire in Hospital, Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार को आग ने जमकर 'तांडव' किया. यहां न्यू लाइफ मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल (new life multispeciality hospital) में सोमवार दोपहर भीषण आग लग जाने से अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों की मौत हो गई. आग को बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों को बुलाया गया. अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर अब भी कई मरीज फंसे हैं, जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक 9 लोगों को निकाला गया है, जो काफी जल चुके हैं. जबकि प्रत्याक्षदर्शियों ने कई शव जली हुई अवस्था में देखें हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग लगने के दौरान अस्पताल का स्टाफ, मरीज और उनके परिजन समेत 150 लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें| LPG Price cut: गैस सिलेंडरों पर मिली खुशखबरी, जानें अपने शहर का नया रेट
चश्मदीद ने बताई कहानी
एक चश्मदीद ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त वह अस्तपताल के आसपास ही था. शुरुआत में ऐसा कुछ नहीं लगा कि आग लगी है. लेकिन, कुछ देर बाद अचानक काला धुआं निकलने लगा. यह सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि कुछ पता ही नहीं चला. देखते ही देखते धुआं नीचे से ऊपर तक छा गया और फिर आग की लपटें दिखाई देने लगीं. आग इतनी तेज थी कि पलभर में पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया. चश्मदीद के मुताबिक, कुछ लोग ऊपरी मंजिल से खिड़कियों से नीचे कूदे.