प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez को एक बार फिर से ED ने पूछताछ के लिए तलब किया है. जैकलीन को महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के मामले में तलब किया गया है. ईडी इससे पहले भी कई बार उनसे इस मामले में पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रूपये के जबरन वसूली करने के आरोप को लेकर ईडी की जांच चल रही है. आरोप है कि जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे.. ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क किया, जिसे आरोपी सुकेश ने जैकलीन को गिफ्ट के रूप में दिया था. ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया कि सुकेश चंद्रशेखर की एक सहयोगी पिंकी ईरानी ने जैक्लीन की मुलाकात उससे करवाई थी. सुकेश पर आरोप है कि पिंकी ईरानी के जरिए ही महंगे गिफ्ट और कैश जैकलीन तक पहुंचाए थे. महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी से रंगदारी वसूल कर करोड़ों रुपये के तोहफे जैकलीन को भेजे थे.