Jaffer Sadiq Nabbed: 2000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी के आरोप में एक फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को बताया कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके और डीएमके के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक (Jaffer Sadiq) को चार महीने की तलाशी के बाद जयपुर (Jaipur) से गिरफ्तार किया गया.
विदेशों में भी फैलें हैं जाल
NCB ने सादिक को भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का 'किंगपिन' भी बताया है. NCB के मुताबिक सादिक पर आरोप है कि उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2,000 करोड़ रुपये की दवाओं की तस्करी की है. इसके अलावा चेन्नई के एक डंप यार्ड से जब्त की गई 180 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन ड्रग्स के तार भी जाफर से जुड़े थे.
ऐसे हुई सादिक की गिरफ्तारी
अधिकारियों ने सादिक की गिरफ्तारी मदुरई में दो रेल यात्रियों और चेन्नई में एक डंप यार्ड से 180 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन जब्त करने के एक हफ्ते बाद की है. जांच में पता चला है कि ये ड्रग्स श्रीलंका में तस्करी के लिए थीं. अधिकारियों ने कहा कि 29 फरवरी को पैसेंजर कपल से कुल 36 किलोग्राम और चेन्नई के कोडुंगैयुर डंप यार्ड से 6 किलोग्राम जब्त किया गया था. बरामदगी के बाद दंपति को हिरासत में लिया गया.
BJP ने DMK पर लगा आरोप
ड्रग्स पकड़े जाने के बाद भाजपा के राज्य प्रमुख के अन्नामलाई ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर हमला बोला था और कहा था कि तमिलनाडु भारत की नशीली दवाओं की राजधानी बन गया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग सरगना और डीएमके पदाधिकारी जाफर सादिक फरार था. एनसीबी डीएमके पदाधिकारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही थी. तमिलनाडु के रास्ते में ₹ 1,200 करोड़ की कीमत का माल गुजरात के तट से पकड़ा गया, और आज राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा मदुरै में परिवहन के दौरान 30 किलोग्राम मेथामफेटामाइन पकड़ा. बता दें कि सादिक ने अब तक चार फिल्में बनाई हैं और उनकी आखिरी फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida Food Poisoning: 100 स्कूली छात्रों की हालत बिगड़ी, फूड पॉइजनिंग बनी जान पर आफत!