विश्व प्रसिद्ध भगवान जगगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) की तैयारी शुरू हो गई है. जिन रथों पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलराम जी सवार होकर निकलते हैं. उन्हें बनाने का काम शुरू हो चुका है. रथ निर्माण की सुंदर और मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं.
कैसे सजाए जाते हैं रथ ?
रथ यात्रा में प्रयोग होने वाले तीनों रथों में भगवान जगन्नाथ का रथ (chariots) सबसे बड़ा होता है. इस पीले रंग के रथ को नंदीघोष या गरुध्वज कहा जाता है. यात्रा में यह रथ सबसे पीछे होता है. सबसे आगे सुभद्रा जी का नीले व लाल रंग का दर्पदलन या पद्म रथ होता है. जबकि मध्य में बलराम जी का रथ चलता है. उनके लाल व हरे रंग के रथ को तालध्वज कहते हैं.
कब निकली जायेगी रथ यात्रा ?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को पुरी में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाती है. इस साल 20 जून यानी मंगलवार के दिन जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी.
यहां भी क्लिक करें: Mango Test: कैसे जानें कि आम पेड़ पर पका हुआ है या कैमिकल से पकाया गया है