Jagannath Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के लिए भक्तों की भीड़ जुटी. मारीचकोट चौक के पास भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचते समय भगदड़ मच गई.
इस भगदड़ में करीब 14 लोग घायल हो गए, जबकि 82 लोग बेहोश हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ में चलते समय एक महिला श्रद्धालु गिर गई जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
बता दें कि भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु दूर दूर से पुरी आए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि रथ यात्रा के लिए 125 विशेष ट्रेन पुरी के लिए चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाये गये हैं. सुरक्षा के लिहाज से ओडिशा सरकार ने व्यापक बंदोबस्त किये हैं.
वहीं, अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मार्ग पर एक जर्जर मकान की बालकनी मंगलवार दोपहर ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दरियापुर थाने के निरीक्षक जे एस चौधरी ने बताया कि घायलों में से कुछ दूसरी मंजिल की बालकनी पर खड़े होकर रथ यात्रा देख रहे थे, जबकि कुछ नीचे खड़े थे. उन्होंने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मेहुल पांचाल की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच की हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटना के वीडियो में दिखा है कि जब वार्षिक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा गुजर रही थी, तो तीन लोग बालकनी में खड़े थे. दो मंजिला भवन पुराना व जर्जर बताया जा रहा है.