Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा (Ahmedabad Accident) हो गया. यहां एक जगुआर कार (jaguar car) ने 9 लोगों को रौंद दिया है. खबर है कि इस घटना में सभी की मौत हो गई है. अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुए इस हिट एंड रन केस (hit and run case) में पुलिस कांस्टेबल सहित 9 की मौत हुई है. खबर है कि इसमें 15 लोग घायल भी हुए हैं. कहा जा रहा है कि जगुआर की स्पीड 150 किलोमीटर से ज्यादा थी.
यह भी पढ़ें: Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से हाल बेहाल, लोकल ट्रेनों पर लगा ब्रेक
एक रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर ट्रक ने एक थार गाड़ी को टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया. इसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी दौरान एक जगुआर कार भीड़ को रौंदती हुई निकल गई.