दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले के मुख्य आरोपी अंसार की मुश्किलें बढ़ने वाली है. अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली पुलिस की चिट्ठी मिलने के बाद ED ने शनिवार को PMLA के तहत केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ED डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच करने के लिए कहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी के अधिकारी ना सिर्फ अंसार, बल्कि अन्य लोगों की भी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच करेंगे. इस दौरान एजेंसी यह जांच करेगी कि अंसार या अन्य को किसी व्यक्ति या संगठन से फंड मिला है या नहीं, जिसका इस्तेमाल जहांगीरपुरी हिंसा में हुआ हो.
देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें
वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि शुरूआती जांच के दौरान यह सामने आया है कि अंसार के कई बैंक खातों में रुपये हैं और उसके पास कई संपत्ति भी है, जिन्हें कथित तौर पर जुए में जीती गई रकम से खरीदा गया है. दिल्ली पुलिस ने ईडी से अंसार के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की जांच करने और उसके बैंक खाते के साथ मौजूद संपत्ति की जानकारी भी खंगालने का अनुरोध किया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह धन कोई किसी उद्देश्य से दे रहा था.
बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गया था, जिसमें 8 पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हो गए थे. हिंसा के दौरान पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थीं और गाड़ियों को भी जला दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने अंसार समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में फिर हुआ नरसंहार, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या