Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पांच लोगों पर NSA लगाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के आदेश पर जिन पांच लोगों पर NSA लगा उसमें अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और आहिदी शामिल हैं. इन पाचों मुख्य आरोपियों पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 10 और संदिग्धों की पहचान भी की है. सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है और उपद्रव में शामिल आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. इस मामले में अब तक 26 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
दरअसल, मंगलवार को ही गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शाह ने कहा कि वो दोषियों पर ऐसी कार्रवाई करे कि वो दोबारा हिंसा करने की ना सोचें. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा के पीछे आपराधिक साजिश होने को अहम वजह बताया था.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर राजनीतिक दलों में भी घमासान छिड़ा है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सब कुछ बीजेपी के इशारों पर हो रहा है. कांग्रेस भी केंद्र पर हमलावर है. वहीं बीजेपी कांग्रेस शासन में हुए दंगों की याद दिला रही है तो आम आदमी पार्टी के साथ आरोपियों के रिश्तों की पुलिस जांच की मांग की जा रही है.