दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangir Puri) में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क हुई. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि शोभायात्रा पर पथराव के बाद ये हिंसा भड़की. इस हिंसा में दो पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यात्रा में शामिल लोगों पर अचानक पत्थरबाजी हुई जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. इलाके में हालात तनावपूर्ण है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हिंसा की जांच शुरू कर दी है और इसके लिए 10 टीमों का गठन किया गया है. हिंसा की खबर के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर भी चला.... आइए एक नजर डालते हैं, बड़ी प्रतिक्रियाओं पर
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें.
मीडिया से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता. एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे.
इसके बाद एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने एलजी से बातचीत की है और एलजी ने शांति सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाए जाने का भरोसा दिया है.
अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों से की बात
इस बीच न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत कर ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
राकेश अस्थाना
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया है, ''स्थिति अब नियंत्रण में है. जहां घटना हुई है वो हमने अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है. इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाक़ों में विशेष तैनाती की गई है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हम आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करेंगे.''
मनोज तिवारी
अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की मामले में प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा देने की मांग की है.
कांग्रेस पार्टी
दिल्ली कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की