Jaipur Murder: राजस्थान के जयपुर में अपनी बुजुर्ग चाची सरोज की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करनेवाले इंजीनियर भतीजे और इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में पता चला कि आरोपी अनुज (Anuj) ने हत्या और शव के 10 टुकड़े (10 pieces of carcass) करने के बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए गूगल मैप (google map) की मदद ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर तो है, लेकिन जिस तरह से एक छोटी सी बात पर उसने अपनी चाची के टुकड़े किए वो बताता है कि वो साइको है.
बता दें कि दिल्ली जाने से मना करने पर अनुज ने हथौड़े से मारकर चाची की हत्या कर दी और मार्बल कटर से शव के टुकड़े किए. फिर खुद ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन एक CCTV फुटेज और बदलते बयानों की वजह से पकड़ा गया.
NCRB report: नकली शराब पीने से 7000 लोगों की मौत, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे