Jaipur Clash : राजस्थान के जयपुर के गंगापोल इलाके में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. दरअसल, ये विवाद बाइक टक्कर को लेकर शुरू हुआ था. शुक्रवार देर रात इकबाल नाम का युवक बाइक से कहीं जा रहा था. गंगापोल के पास उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. दोनों बाइक सवारों में झगड़ा शुरू हुआ.
मामला बढ़ता देख आस पास के लोगों ने समझाने की कोशिश की तो इकबाल से लोगों की भी कहासुनी हो गई. भीड़ ने युवक पर सरिया लाठी डंडे से हमला कर दिया. कुछ लोगों ने उसे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
उधर, युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने रामगंज बाजार में शनिवार को जाम लगा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत का उन्हें समझाया. वहीं, उनकी मांगों को लेकर भी चर्चा की गई. करीब तीन घंटे के बाद लोगों ने जाम हटा लिया और बाजार भी खुल गया.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: पंजाब में किसानों का 'रेल रोको' प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग
पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई है. युवक की हत्या में शामिल 2-3 संदिग्धों को राउंड अप भी किया गया है. संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
वहीं, मामला दो पक्षों का होने के चलते इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. लोगों में आक्रोश है. रामगंज बाजार में दुकानों को बंद करा दिया गया है. साथ ही भारी पुलिस बल मुस्तैद है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
इसके साथ ही सरकार ने मृतक युवक के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.