Jaipur News: जयपुर में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने 7 नवंबर को महिला रशियन पर्यटक को प्रताड़ित किया. घटना के समय महिला अपने भारतीय यूट्यूबर मित्र के साथ यात्रा कर रही थी. महिला ने कर्मचारी पर आरोप लगाया कि जब वह उनके दोपहिया वाहन में पेट्रोल भर रहा था तो उसने उसे कई बार छुआ. इस पूरे घटनाक्रम को यूट्यूबर ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
यूट्यूबर ने बताया कि तकनीकी समस्याओं की वजह से फुटेज शेयर करने में देरी हुई. पुलिस ने महिला की मांग पर कार्रवाई की है.