जयपुर(Jaipur) से रोड एक्सीडेंट(Road Accident) का एक CCTV वीडियो सामने आया है. जिसमें 90 किलोमीटर की रफ्तार से बाइक चला रहे शख्स ने महिला को कुचल दिया. सड़क पर गिरते ही महिला बेहोश हो गई. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. दरसअल, यह पूरा मामला जयपुर के चित्रकूट नगर थाने का है. बताया जा रहा है कि 10 जून को महिला अपने बीमार भाई को देखने के लिए शाम 6 बजे अपने घर से निकली थी.
ये भी पढ़ें: Swimmer Dadi: 70 साल की दादी का कमाल, उफनती गंगा में लगा दी छलांग
वहीं पास के एक जैन मंदिर के सामने रोड क्रॉस करते वक्त 90km रफ्तार में एक बाईक पर दो लड़के सवार आए और महिला को रौंदते हुए चले गए. लोगों ने महिला को पास के SMS हॉस्पिटल भर्ती करया गया. इलाज के दौरान 14 जून को महिला की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का नाम संतोष देवी है. घटना की जांच कर रही पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला, जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला को कुचलने के बाद बाइक सवार भाग रहे हैं. अब पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक सवारों की तलाश कर रही है.