एनआईए(NIA) ने सुंजवां आतंकी हमला( Sunjwan Terrorist Attack) में चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट (Chargesheet) में कहा गया है कि सुंजवां आतंकी हमले में जैश सरगना आतंकी मसूद अजहर(Masood Azhar) समेत 12 आतंकी शामिल हैं. चार्जशीट में एनआईए ने कहा है कि जैश के दो आतंकियों ने सुरंग के रास्ते घुसपैठ की थी. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पिछले दिनों जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) के दौरे पर थे, तब एनआईए के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर ने उनके खिलाफ साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें-Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने बच्चों के बीच बैठकर ली 'क्लास', अरविंद केजरीवाल ने लिए मजे
बता दें कि अप्रैल में सुंजवां इलाके में सीआईएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त नाके पर हमला किया गया था. इस केस की जांच पहले जम्मू पुलिस ने की और फिर बाद में तफ्तीश एनआईए को सौंप दी गयी थी. हमले में सीधे तौर पर जैश के आका मौलाना मसूद अजहर का नाम सामने आया था. गौरतलब है कि 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. उनके दौरे से 2 दिन पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुजावां इलाके में भारी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया गया था, जबकि 1 जवान शहद हो गया था. जबकि 4 अन्य जवान घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें-Congress President Result : कांग्रेस की कमान मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ ! चुनौतियों का पहाड़ है सामने