S Jaishankar's "Firm" Reply To UK Minister : पिछले महीने BBC के भारत स्थित दफ्तरों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली (British Foreign Minister James Cleverly) ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने इस मुद्दे को उठाया. जयशंकर ने इसका जवाब बेहद सख्ती से दिया और कहा कि भारत में सक्रिय सभी संस्थाओं को यहां के कानूनों का पूरी तरह पालन करना चाहिए.
क्लेवरली एक और दो मार्च को जी-20 विदेश मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए भारत में है. जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं.
ये भी देखें- BBC survey: BBC दफ्तर से आयकर विभाग को क्या-क्या मिला? यहां जाने पूरी डिटेल