जालंधर से दुखद और दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है. जालंधर के गांव कानपुर में सोमवार सुबह तीन सगी बहनों की लाश घर के बाहर ही एक लोहे के ट्रंक में बंद मिली. बच्चियों के पिता का पुलिस ने हिरासत में लिया है.तीनों बहनें बीते दिन से लापता थीं. तीनों के लापता होने की शिकायत भी मकान मालिक ने पुलिस में दर्ज करवाई थी.
रविवार देर रात पुलिस मौके पर पहुंची थी और मोहल्ले वालों के साथ बच्चियों को ढूंढा भी था, लेकिन किसी का कोई अता-पता नहीं चला था। मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया कि बच्चियों का पिता नशे का आदी है. शराब के नशे में चूर रहता है और उसी ने यह हत्याएं की हैं. बच्चियों की उम्र 4 से 9 साल के बीच है.
एसपी इनवेस्टीगेशन मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मर्डर नहीं लग रहा. 6.30 बजे पुलिस ने घर में पहुंच कर जांच शुरू की, बच्चियों के शवों पर कोई घाव नहीं है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संभावना है कि बच्चियां घर में अकेली थी और खेलते हुए ट्रंक में जा बैठी.संभव है कि ट्रंक का ढक्कन बंद हो गया और बच्चियों से नहीं खुला। घटना के हर पहलू को गहराई से जांचा जा रहा है.बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं.पोस्टमार्टम में मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे.
डीएसपी बलबीर सिंह का कहना है, "तीन बहनें घर के ट्रंक में मृत पाई गईं.हमें रात करीब 11 बजे कानपुर गांव से तीन बहनों के लापता होने की सूचना मिली... परिवार बिहार का है और वे हैं" प्रवासी मजदूर... कल उनके माता-पिता काम पर गए थे जब वे घर लौटे तो उनके तीन ब च्चे गायब थे.पुलिस मौके पर गई और पूरी रात जांच की.आज सुबह हमारे सब इंस्पेक्टर फिर से मौके पर गए. उन्हें शव मिले ट्रंक... आगे की जांच जारी है"