Jammu and Kashmir: श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके में पिछले हफ्ते एक पुलिसकर्मी पर हुए हमले में शामिल तीन 'हाइब्रिड' आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कॉन्स्टेबल मोहम्मद हफीज चक पर 9 दिसंबर को उस समय हमला किया गया जब वह घर लौट रहे थे.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अर्जुमंद उर्फ हमजा बुरहान ने रची थी, जो हमले को अंजाम देने के लिए स्थानीय मास्टरमाइंड दानिश अहमद मल्ला के संपर्क में आया था। पुलिस ने कहा कि हाइब्रिड आतंकवादी वे होते हैं जो हमले करते हैं और फिर अपने नियमित जीवन में वापस आ जाते हैं.
Nagpur Blast: नागपुर की सोलर कंपनी में ब्लास्ट, 9 की मौत और कई घायल