जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मॉड्यूल्स का भंडाफोड़ कर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच हाइब्रिड आतंकियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से दो पिस्तौल, तीन हथगोले, एक यूबीजीएल और कुछ अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ये आतंकी घाटी में एक्टिव टेररिस्ट ग्रुप्स को मदद पहुंचाते थे. इस मामले में FIR दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि इन गिरफ्तारियों के लिए 26 असम राइफल्स और CRPF के जवानों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था.
दरअसल, आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबल लंबे समय से तलाश में जुटे थे. इससे पहले अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
Bihar News: 1500 रुपये नहीं चुकाने पर दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, पेशाब पीने के लिए किया मजबूर