जम्मू-कश्मीर में एलओसी (LoC in Jammu & kashmir) और लद्दाख में एलएसी (LAC in Ladakh) पर सशस्त्र बलों के लिए 2021 एक “एतिहासिक साल” रहा है. सेना के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि सैनिकों ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में “आक्रामक मंसूबों” के खिलाफ खड़े होने का साहस दिखाया है. उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी), लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर (Jammu & kashmir) में आतंक से जुड़ी घटनाओं और पत्थरबाजी के मामलों में कमी आई है.
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में उत्तरी कमान के कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि सुरक्षा बलों और स्थानीय निवासियों की कोशिशों से आतंक से जुड़ी घटनाओं, पथराव के मामलों और विरोध प्रदर्शनों में कमी देखी गई है.
इस मौके पर, ऑपरेशन ‘स्नो लेपर्ड’ में इकाइयों के प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिए गए. यह अभियान तब शुरू हुआ था जब चीन द्वारा पूर्वी लद्दाख में वापस जाने और यथास्थिति बहाल करने से इनकार कर दिया गया था.
देखें- Covid in India: देश में कोरोना पर 'नो ब्रेक'! एक दिन में फिर 3 लाख से ज्यादा केस