Gulmarg: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गुलमर्ग (Gulmarg) में बर्फीले तूफान और हिमस्खलन से हाहाकार मच गया है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक हिमस्खलन में तीन विदेशी फंस गए. उनमें से एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया. एक पर्यटक अभी भी लापता है. DDMA बारामूला ने ये जानकारी दी है.
बता दें कि गुलमर्ग में असमय आए बर्फीले तूफान ने मौसम का पूरा रुख ही बदल दिया है. खुशनुमा मौसम के बाद अचानक से तबाही की आशंका हो गई है.
घाटी के कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और सोनमर्ग इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. अगले कुछ घंटे घाटी में बारिश जारी रहने की भी संभावना है. पिछले कुछ घंटों में कई फीट बर्फवारी हुई है.