Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चुनाव की मांग को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. इस कड़ी में अब राज्य के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdulla) का बड़ा बयान सामने आया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि हमने फैसला किया है कि जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के हालात हैं, हमारे अधिकारों पर हमला और जिस प्रकार से संविधान पर हमला किया गया है इसके ख़िलाफ 10 अक्टूबर को एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों की बैठक
गौरलतब है कि नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में मंगलवार को जम्मू शहर में विपक्षी दलों की बैठक आयोजित की गई. विपक्षी नेताओं की इस बैठक में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया.
उमर अब्दुल्ला भी कर चुके हैं चुनाव की मांग
बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस की ओर से राज्य में जल्द से जल्ज विधानसभा चुनाव कराएजाने की मांग की जाती रही है. इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने भी राज्य में विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की थी.