Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने गुरुवार को पांच अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में ऑपरेशन में अबतक पांच आतंकवादी मारे गए हैं.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
इससे पहले सेना ने कहा था कि सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
Qatar में 8 भारतीयों को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने कहा- 'गहरे सदमे में हैं'