Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रियासी में भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान वन क्षेत्र में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं NIA की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है.
बता दे कि यहां जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं.
कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी बस
हमले के बाद बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हमला किया गया और 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई.
रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, "प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई."