लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. यहां दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे कुछ जवान नदी में फंस गए. हादसे में 5 जवानों के शहीद होने की खबर है.
दरअसल, टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है, इसका अभ्यास किया जा रहा था. तभी तेज बहाव होने के चलते हादसा हो गया. रक्षा अधिकारी के मुताबिक, एक जेएसओ समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Bihar के मधुबनी में निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा, राज्य में 10 दिनों में पांचवी घटना