जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय के पोस्ट के मुताबिक हमले में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. घायल तीर्थयात्रियों का इलाज जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के रियासी में भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान वन क्षेत्र में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं NIA की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है.
बता दे कि यहां जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं.
Jammu-Kashmir: 'बख्शे नहीं जाएंगे घटना को अंजाम देने वाले लोग', केंद्रीय मंत्री अमित शाह की वॉर्निंग