10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनियाभर के लोग योग कर रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां NDRF कर्मी कुत्तों के साथ योगा कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से सामने इस वीडियो में कुत्ते को बकायदा ड्रेस पहनाई गई है और मैट पर कुत्ते के आसन लोगों को हैरान कर रहे हैं. कुत्ता योगा करते हुए किसी प्रोफेशनल से कम नहीं लग रहा. ऐसा लग रहा है मानो कुत्ता कह रहा हो मुझमें भी है दम और नहीं हूं किसी से कम.