Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. बारामूला सीट से उमर अब्दुल्ला पीछे चल रहे हैं. जेल में बंद इंजीनियर राशीद उनसे आगे चल रहे हैं.
इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत का उम्मीद जताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एग्जिट पोल जम्मू-कश्मीर के लिए सही साबित होगा.
एनसी नेता ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश के लिए एग्जिट पोल गलत साबित होगा.
बता दें कि उमर अब्दुल्ला बारामूला से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार राशिद से है.
इसे भी पढ़ें- General Election 2024: INDIA गठबंधन ने रुझानों में 200 का आंकड़ा पार किया