जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार (3 जून) को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों का एनकाउंटर किया.ये मुठभेड़ पुलवामा जिले के निहामा एरिया में चल रही थी.आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर पहले फायरिंग की थी.
इस एनकाउंटर में साल 2015 से घाटी में एक्टिव टॉप कमांडर रियाज अहमद डार मारा गया है.वो घाटी में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल था.सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं.कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरधी ने बताया कि एक और आतंकी की पहचान की जा रही है.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की एक जॉइंट टीम ने निहामा में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था.इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result: आशीर्वाद ,अनुष्ठान के साथ पीएम मोदी की जीत के लिए बने लड्डू
मुठभेड़ में मारे गए टॉप कमांडर रियाज डार के परिवार को मुठभेड़ स्थल पर लाया गया था है, ताकि उनके कहने पर वह सरेंडर कर दे.