जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले के अरागाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद रविवार देर रात घेराबंदी और खोज अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया, ''मुठभेड़ स्थल पर एक शव देखा गया है जबकि इलाके में और आतंकवादियों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है.'' मुठभेड़ के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है.