जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इलाके में पेट्रोलिंग कर टीम पर आंतकियों ने फायरिंग कर दी. पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त बल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि पुंछ क्षेत्र में दो आतंकवादियों की मौजूदगी की रिपोर्ट के बाद इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया था, जिस पर आतंकियों ने सुरक्षाबल की टीम गोलीबारी कर दी. सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की एक टीम पर घने जंगल वाले इलाके में गोलीबारी की गई. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है. 9 जून के बाद जम्मू क्षेत्र ये छठी आतंकी घटना है.