General Elections: जम्मू-कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं और यह बीते 40 साल में अबतक का सबसे ज्यादा मतदान है. बारामूला में कुल मतदान 45.22 प्रतिशत पड़े हैं. इससे पहले 1984 में 58.84 फीसदी मतदान हुआ था. बारामूला में 2019 के लोकसभा चुनाव में 34.89 प्रतिशत वोट पड़े थे.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने एक बयान में बताया, “ बारामूला संसदीय क्षेत्र में तीन बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर 45.22 प्रतिशत मतदान हुआ है.”
विधानसभा क्षेत्र-वार मतदान प्रतिशत का आंकड़ा देते हुए, अधिकारियों ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र पर दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक 53.06 प्रतिशत मतदान हुआ.
उरी और लंगेट क्षेत्र में दोपहर एक तीन बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. बांदीपुरा, बीरवाह, बडगाम, गुलमर्ग, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, पट्टन, राफियाबाद, सोनावारी, त्रेहगाम, बारामूला और वागूर-क्रीरी क्षेत्रों में 40-40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि सोपोर में सबसे कम 31.11 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
इसे भी पढ़ें- Chhatisgarh Accident: पिकअप के खाई में पलटने से 15 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल...ऐसे हुआ भीषण हादसा