General Elections: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की शनिवार को नयी दिल्ली में होने वाली बैठक में उनके निजी कारणों से शामिल नहीं होने की संभावना है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं संभवत: नहीं जाऊं क्योंकि मेरी मां की आंख की सर्जरी हुई है.’’
विपक्षी गठबंधन के शीर्ष नेता लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन का आकलन करने और नतीजों के मद्देनजर रणनीति बनाने के लिए दोपहर बाद राष्ट्रीय राजधानी में बैठक करेंगे. बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी दोनों को इंडिया गठबंधन की बैठक में आमंत्रित किया गया है.
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीडीपी दोनों को ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में आमंत्रित किया गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला शनिवार सुबह श्रीनगर से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें- EVM तालाब में फेंकी, देसी बम मिला...West Bengal में चुनाव के दौरान फिर हिंसा